मनेर में गला दबा कर युवक को मार डाला
मनेर : बलुआं स्थित बड़की कठौतिया गांव के नजदीक आहर में पैंतीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ मिला. उक्त युवक की गला दबा कर हत्या करने की आशंका लोग जता रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. हालांकि, इसी क्षेत्र में बीस दिन पहले एक युवती की शव सड़क के किनारे मिला […]
मनेर : बलुआं स्थित बड़की कठौतिया गांव के नजदीक आहर में पैंतीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ मिला. उक्त युवक की गला दबा कर हत्या करने की आशंका लोग जता रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. हालांकि, इसी क्षेत्र में बीस दिन पहले एक युवती की शव सड़क के किनारे मिला था.
बताया जाता है कि बलुआं पंचायत के बड़की कठौतियां गांव के समीप सुबह नौ बजे ग्रामीणों ने देखा कि सड़क के किनारे आहर में पैंतीस वर्षीय युवक का शव फेंकी हुआ है. तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंचे एएसआई आरके दास ने युवक की शव को आहर से बाहर निकलवाया.
पुलिस ने बताया कि उक्त युवक काला रंग का जींस पैंट व उजले चेक रंग में शर्ट पहने हुए था.युवक की जीभ व आंख बाहर निकली हुई थी. उसके दाएं हाथ पर फेसबुक का मुहर लगा हुआ था, जबकि बाएं हाथ पर कलाई के नीचे बिछिया से गोदा हुआ था.
ऐसा प्रतीत होता कि किसी ने युवक की गला दबा कर हत्या कर दी है.
फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.जब थानाध्यक्ष मो एकरामुल हक के सरकारी मोबाइल फोन पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन थानाध्यक्ष का मोबाइल किसी और ने रिसीव किया, जो कि घटना के बारे में कुछ भी बता नहीं सके.