15 बीसीइओ का वेतन रोका

कार्रवाई . धान खरीदने के बाद खाद्य निगम को नहीं दिया चावल किसानों से खरीदा गया धान और बैंकों से मिली राशि की छह पैक्स में बंदरबाट कर ली गयी है. जब इन पैक्स के गोदामों का जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो गोदाम बिल्कुल खाली थे. पटना : किसानों से खरीदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:29 AM
कार्रवाई . धान खरीदने के बाद खाद्य निगम को नहीं दिया चावल
किसानों से खरीदा गया धान और बैंकों से मिली राशि की छह पैक्स में बंदरबाट कर ली गयी है. जब इन पैक्स के गोदामों का जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो गोदाम बिल्कुल खाली थे.
पटना : किसानों से खरीदा गया धान और बैंकों से मिली राशि की छह पैक्सों में बंदरबाट कर ली गयी है. जब इन पैक्सों के गोदामों में जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची, तो गोदाम बिल्कुल खाली थे.
इसके बाद बुधवार को जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को एफआइआर करने का निर्देश दिया.अधिकारियों के मुताबिक प्रखंडों ने पैक्स के माध्यम से किसानों से धान क्रय कर बैंक से धान की राशि प्राप्त कर ली है, लेकिन धान के सम्तुल्य राज्य खाद्य निगम को चावल नहीं दिया है और राशि का गबन कर फरार हो गये हैं. इसे लेकर 15 प्रखंड विकास प्रसार पदाधिकारी का डीएम ने वेतन रोक दिया है.
इनके ऊपर एफआइआर करने का निर्देश : पालीगंज प्रखंड के चिकसी पैक्स , मसौढ़ी के चरमा पैक्स, लखनौर बेदाली पैक्स, निशियावां पैक्स, बारा पैक्स और भगवानगंज पैक्स पर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है.
बोले िजलािधकारी
छह पैक्सों पर एफआइआर करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी ने धान की खरीद करने के बाद अभी तक चावल नहीं दिया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना.

Next Article

Exit mobile version