पूरी बिजली के लिए देना होगा पूरा बिल
मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव ने बिजली पर डीएम के साथ की वीसी पटना : बिजली के मामले में सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिए जिलाधिकारी व बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बिजली […]
मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव ने बिजली पर डीएम के साथ की वीसी
पटना : बिजली के मामले में सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है. बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह , ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के जरिए जिलाधिकारी व बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ बिजली परियोजनाओं व बिजली से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. अधिकारियों ने घर- घर बिजली पहुंचाने के निश्चय को समय पर पूरा करने को कहा. बकाया बिजली बिल रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सीधे बिना किसी दबाव के कार्रवाई का निर्देश दिया. वीसी में दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी के एमडी संदीप कुमार आर पी भी मौजूद थे.
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलाधिकारी व बिजली कंपनी के आलाधिकारियों से कहा कि जिस इलाके में लक्ष्य से 40से 50 फीसदी तक कम वसूली होती है वहां बिजली की कटौती करें. जिस इलाके से वसूली नहीं हो रही है उन इलाके में पंद्रह घंटे ही बिजली आपूर्ति करें. दो दिनों के भीतर ऐसे क्षेत्र को चिन्हित करने को कहा है. घर.घर बिजली कनेक्शन देने को लेकर सरकार की ओर से कराये जा रहे सर्वे की धीमी गति पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जतायी और इसमें तेजी लाने को कहा.
प्रखंड स्तर पर बीडीओ इसकी को मॉनीटरिंग करेंगे . सर्वे के बाद इसमें अगर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलती है तो सीधे तौर पर बीडीओ जबावदेह होंगे और उनपर कार्रवाई होगी. मुख्य सचिव ने बिजली से जुड़ी चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया.
राजस्व वसूली में हाइ वैल्यू उपभोक्ताओं पर नजर रखने को कहा गया. जदन 67 जगहों पर आन द स्पाट विलिंग हो रही है उसका दायरा व्यापक करने को कहा गया. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में बड़े पैमाने पर सब स्टेशन बनना है. इसके लिए जिलाधिकारियों से जमीन संबंधी मामले को तुरंत निबटाने को कहा.