अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल-सिम बरामद

पीएमसीएच अधीक्षक से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी पटना : पीएमसीएच के अधीक्षक डाॅ लखींद्र प्रसाद से पांच लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले का पटना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर परदाफाश कर दिया. पुलिस ने इस मामले में नौबतपुर इलाके में छापेमारी कर अपराधी मुन्ना शर्मा (बड़ी टेंगरिया, नौबतपुर) को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 4:37 AM
पीएमसीएच अधीक्षक से मांगी थी पांच लाख की रंगदारी
पटना : पीएमसीएच के अधीक्षक डाॅ लखींद्र प्रसाद से पांच लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले का पटना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर परदाफाश कर दिया. पुलिस ने इस मामले में नौबतपुर इलाके में छापेमारी कर अपराधी मुन्ना शर्मा (बड़ी टेंगरिया, नौबतपुर) को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से रंगदारी में उपयोग किये गये मोबाइल फोन व सिम बरामद किये गये हैं.
मालूम हो कि 18 जुलाई को गांधी मैदान थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पकड़ा गया मुन्ना शर्मा पर पहले से भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह नौबतपुर में छोटी-मोटी फर्नीचर की दुकान चलाता है.
मुन्ना शर्मा 15 जुलाई को पीएमसीएच में इलाज कराने के लिए आया था. डॉ लखींद्र प्रसाद का नाम व मोबाइल नंबर बोर्ड पर देखा और फिर रंगदारी मांगने की साजिश रची. इसके बाद वह नौबतपुर गया और 18 जुलाई को फोन कर पांच लाख की रंगदारी मांगी. उसने पूछताछ में बताया कि उसकी दुकान नौबतपुर में है, अब वह पटना में दुकान खोलना चाहता था. इसके लिए उसने यह हरकत की. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि मुन्ना शर्मा पर पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version