कैबिनेट के फैसले : जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र में अब आधार नंबर भी
पटना : जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों में अब आधार (यूआइडी) नंबर भी दर्ज रहेगा. बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गयी. अब बच्चों के जन्म सूचना प्रपत्र में माता व पिता के नाम साथ आधार नंबर दर्ज किया जायेगा. अन्य सूचनाएं पहले […]
पटना : जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रों में अब आधार (यूआइडी) नंबर भी दर्ज रहेगा. बुधवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गयी. अब बच्चों के जन्म सूचना प्रपत्र में माता व पिता के नाम साथ आधार नंबर दर्ज किया जायेगा. अन्य सूचनाएं पहले की तरह दर्ज हाेंगी.
इ-गवर्नेस के तहत प्रत्येक नागरिक को आधार नंबर से जोड़ने की केंद्र सरकार की योजना है. इस निर्णय से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों की उपयोगिता बढ़ेगी और भविष्य में अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा. साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर व यूआइडी डाटाबेस अपडेट होगा.