कोचिंग संचालक से मांगी रंगदारी, इनकार करने पर छात्र को मारा चाकू
फुलवारीशरीफ : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में चुनौती कुआं नव दुर्गा मंदिर के पास कोचि ंग संचालक से स्थानीय बदमाश ने रंगदारी में दो सौ रुपये नहीं देने पर एक छात्र को मुरगा काटने वाले धारदार हथियार चापर (छुरा )से वार कर जख्मी कर दिया. छात्रों का कहना था कि धारदार चापर से […]
फुलवारीशरीफ : बिहार की राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में चुनौती कुआं नव दुर्गा मंदिर के पास कोचि ंग संचालक से स्थानीय बदमाश ने रंगदारी में दो सौ रुपये नहीं देने पर एक छात्र को मुरगा काटने वाले धारदार हथियार चापर (छुरा )से वार कर जख्मी कर दिया. छात्रों का कहना था कि धारदार चापर से छात्र के गरदन पर वार किया गया था, लेकिन मुरगा दुकान चलाने वाले नाबालिग लड़के ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे गरदन के बजाय अंगुली कट गयी.
दोनों गुटों में मारपीट भी हुई थी. पुलिस ने मुरगा दुकान चलानेवाले नाबालिक लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इससे पहले भी कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगी जा चुकी है. पुलिस ने हमले में प्रयुक्त चापर को बरामद कर थाने ले गयी. छात्र-छात्राओं ने बताया की स्थानीय मुन्ना दलाल का पोता मो नवाब कई साथियों के साथ कोचिंग के सामने वाली मुरगा दुकान पर बैठता है. और कोचिंग आनेवाले छात्र- छात्राओं पर छींटाकशी करता है.
बुधवार को भी नवाब ने दो सौ रुपये रंगदारी कोचिंग संचालक प्रकाश कुमार से मांगी. इसके बाद कोचिंग के छात्रों और बदमाशों के बीच विवाद होने लगा. फुलवारीशरीफ थाने से चंद कदम की दूरी पर विवाद होता रहा, लेकिन इस दौरान पुलिस नदारद रही.