सेतु व एनएच फिर जाम

पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर कायम जाम का सिलसिला गुरुवार को दोपहर के बाद कुछ ज्यादा ही गहरा गया. हाजीपुर के क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद जाम की स्थिति गंभीर हो गयी. हालांकि, सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी यात्री वाहनों को निकालने के लिए मालवाहक वाहनों को रोक रहे थे. स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 7:01 AM
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर कायम जाम का सिलसिला गुरुवार को दोपहर के बाद कुछ ज्यादा ही गहरा गया. हाजीपुर के क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद जाम की स्थिति गंभीर हो गयी. हालांकि, सेतु पर तैनात पुलिसकर्मी यात्री वाहनों को निकालने के लिए मालवाहक वाहनों को रोक रहे थे. स्थिति यह थी कि जाम की यह समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी, जिससे एनएच पर भी जाम की समस्या गंभीर बन गयी.
अशोक राजपथ पर सरकते रहे वाहन जाम की समस्या गुरुवार को अशोक रापजथ पर भी दिखी. जाम की यह स्थिति पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार, पत्थर की मसजिद से सुल्तानगंज, खाजेकलां से चौक पर व मारुफगंज से मालसलामी के बीच में कायम थी.
जाम में ऑटो व दूसरे वाहनों को निकालने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

Next Article

Exit mobile version