आइएएस एसोसिएशन ने की गिरफ्तारी की न्यायिक जांच की मांग
पटना : मोहनिया के एसडीएम और आइएएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता की गिरफ्तारी से नाराज आइएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा है. छह पेज के ज्ञापन में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आइएएस डॉ जितेंद्र गुप्ता के मामले की हाइ कोर्ट के वर्तमान जज से समय सीमा के भीतर जांच कराने की मांग की […]
पटना : मोहनिया के एसडीएम और आइएएस अधिकारी जितेंद्र गुप्ता की गिरफ्तारी से नाराज आइएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा है. छह पेज के ज्ञापन में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आइएएस डॉ जितेंद्र गुप्ता के मामले की हाइ कोर्ट के वर्तमान जज से समय सीमा के भीतर जांच कराने की मांग की है.
ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के सचिव विवेक कुमार सिंह और अध्यक्ष अमिता पॉल ने कहा है कि जिस प्रकार से डॉ गुप्ता के मामले में कार्रवाई हुई है उससे एसोसिएशन दुखी है. इस पूरे मामले में राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है. कानून का उल्लंघन किया गया है. इस मामले की अब तक जांच पूरी नहीं हुई है.
इसके लिए इंट्री माफिया की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस तरह के मामले में पिछले तीन साल में ऐसे मामले में टेलीफोन पर हुए बातचीत के आधार पर गिरफ्तारी और एफआइआर दर्ज किया गया. एसोसिएशन ने कहा है कि समय की मांग है कि सरकार के लिए काम करने वाले अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरा करने के लिए भय रहित माहौल जरूरी है.
कहा गया है कि पिछले छह माह में ओवरलोडिंग मामले में हुई कार्रवाई की जांच की जाये. महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीआरपीसी में संशोधन की चर्चा करते हुए एसोसिएशन ने कहा कि वहां सरकारी सेवक के हित की रक्षा का प्रावधान किया गया है. ऐसे मामलों की जांच समय सीमा के अंदर होना अनिवार्य किया जाये.