बंद कमरे में मिले मुख्यमंत्री नीतीश और लालू प्रसाद
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार की देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम आवंटित सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री करीब सात बजे शाम लालू प्रसाद के इस आवास पर आये. लगभग आधे घंटे की मुलाकात में मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद ने राज्य और देश […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद गुरुवार की देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नाम आवंटित सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री करीब सात बजे शाम लालू प्रसाद के इस आवास पर आये. लगभग आधे घंटे की मुलाकात में मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद ने राज्य और देश की ताजा राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श किया. सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात को आने वाले दिनों में बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
राजद और जदयू नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में मायावती पर टिप्पणी और गुजरात में दलितों पर हमला पर दोनों नेताओं की गुप्त विमर्श हुआ.
बातचीत में राज्य की राजनीतिक हालात पर भी दोनों नेताओं की बातचीत हुई. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का आधिकारिक ब्योरा नहीं मिल पाया है. लेकिन, इस मुलाकात से राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बनी रही.