रास्ता रोक किया प्रदर्शन

आंबेडकर कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों का दल शुक्रवार को सड़क पर उतर आया.छात्रों ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा किया. पटना सिटी : महेंद्रू स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों का दल शुक्रवार को सड़कों पर उतर आया. भारतीय छात्र कल्याण संघ के बैनर तले एकत्रित छात्रों ने संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 7:04 AM
आंबेडकर कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों का दल शुक्रवार को सड़क पर उतर आया.छात्रों ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा किया.
पटना सिटी : महेंद्रू स्थित आंबेडकर कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों का दल शुक्रवार को सड़कों पर उतर आया. भारतीय छात्र कल्याण संघ के बैनर तले एकत्रित छात्रों ने संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद के नेतृत्व में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा किया. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मलेरिया ऑफिस के पास सड़क जाम किये छात्रों ने आगजनी भी की.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर आजाद ने कहा कि गुजरात में दलितों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सड़क पर आये हैं. उन्होंने केंद्र व गुजरात की बीजेपी सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि दलितों पर अत्याचार नहीं थमा, तो बाबा साहिब की नीतियों के तहत दलितों के लिए दो मत के अधिकार की मांग करेंगे. आंदोलनकारी छात्रों ने यूपी के भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर द्वारा मायावती पर की गयी टिप्पणी के मामले में गिरफ्तारी की मांग उठायी. हालांकि, सड़क जाम व प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर सुल्तानगंज थाने की पुलिस भी पहुंची, जहां विद्यार्थियों से कहासुनी हुई. बाद में पुलिस ने समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया. आंदोलन में संघ के उपाध्यक्ष गौतम कुमार, महासचिव राहुल राज, रामबाबू, वीरु कुमार, समीर कुमार, संजीत पासवान, सुमन कुमार, पवन व मिथिलेश आदि मौजूद थे.
जाम व प्रदर्शन से यात्री परेशान
विद्यार्थियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अशोक राजपथ पर मलेरिया ऑफिस के पास लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की वजह से यात्रियों को परेशानी हुई. गांधी मैदान से गायघाट आनेवाले ऑटोचालको में कुछ ने मार्ग बदल कर वाहनों का परिचालन किया, तो अधिकतर जाम में फंसे रहे. जाम की वजह से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी थी. हालांकि, बाद में सड़क जाम हटाये जाने के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया.

Next Article

Exit mobile version