पटना सिटी . अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित उपकोषागार, पटना सिटी में उपकोषागार पदाधिकारी मो शहिक के कक्ष की छत की सीमेंट सिलिंग शुक्रवार की ोपहर गिर गयी़ जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय अधिकारी अपने कक्ष में कर्मियों के साथ बैठ कर कार्य का निबटरा कर रहे थे. सीमेंट छत की सिलिंग के साथ कक्ष में लगे फॉल्स सिलिंग भी टूट कर नीचे गिरी.
उपकोषागार पदाधिकारी ने बताया कि छत की सिलिंग टूट कर कंप्यूटर पर गिरी, जिससे कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही टेबुल पर भी गिरे अंश की वजह से शीशा चकनाचूर हो गया. हादसे के बाद कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि बीते दो वर्षों से भवन निर्माण विभाग को मेटेनेंस के लिए लिखा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्य नहीं कराया गया है.
इस कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं आयी. बताते चलें कि अनुमंडल में इससे पहले भी निर्वाचन कार्यालय के नीचे का छज्जा व सहकारिता कार्यालय की छत की सिलिंग टूट कर गिर चुकी है. इसके बाद भी भवन निर्माण विभाग चुप्पी साधे हुए है.