गुपचुप तरीके से शालिनी को टॉपर बनाने की थी योजना

पटना : विशुनदेव राय कॉलेज की छात्रा शालिनी राय को टॉपर बनाने की कहानी हाजीपुर के जीए इंटर कॉलेज से ही शुरू हुई थी. यह परीक्षा केंद्र बच्चा राय ने पूरी तरह मैनेज कर रखा था और वहां की केंद्राधीक्षक शैल कुमारी टॉपर बनाने के गोलमाल में शामिल थी. एसआइटी की जांच के बाद अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 7:16 AM
पटना : विशुनदेव राय कॉलेज की छात्रा शालिनी राय को टॉपर बनाने की कहानी हाजीपुर के जीए इंटर कॉलेज से ही शुरू हुई थी. यह परीक्षा केंद्र बच्चा राय ने पूरी तरह मैनेज कर रखा था और वहां की केंद्राधीक्षक शैल कुमारी टॉपर बनाने के गोलमाल में शामिल थी. एसआइटी की जांच के बाद अब परत दर परत पूरी तरह खुल चुकी है कि किस तरह से शालिनी राय को टॉपर बनाना था. शालिनी राय की जो उत्तरपुस्तिका एसआइटी ने बरामद की, उसने पहले ही संकेत दे दिया था कि उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी की गयी है, लेकिन अब जांच के बाद पूरी तरह पुष्टि हो चुकी है.
जांच के दाैरान यह पता चला है कि शालिनी राय की उत्तरपुस्तिका में क्रम संख्या फर्जी है. उसकी उत्तरपुस्तिका बिना सीरियल नंबर की थी और उस पर ही सभी सवालों के जवाब लिखे गये थे. बाद में उस पर फर्जी सीरियल नंबर चढ़ा दिया गया. शालिनी परीक्षा में भी उपस्थित नहीं हुई थी. परीक्षा केंद्र पर जो उपस्थिति पंजी थी, उसमें पेंसिल से उपस्थिति बनायी गयी थी. बगल में वीक्षक का भी हस्ताक्षर गड़बड़ था. उपस्थिति पत्र में पूरी तरह से छेड़छाड़ की गयी थी. उपस्थिति पत्र व उत्तर पुस्तिका में वीक्षक के हस्ताक्षर अलग-अलग हैं.

Next Article

Exit mobile version