सरकार ने हाइकोर्ट में कहा चकबैरिया में ढंकेगा कूड़ा

पटना: संपतचक इलाके के चकबैरिया में जमा कचरे को ढका जायेगा. सरकार ने यह हलफनामा पटना हाइकोर्ट में दायर किया है. न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व समरेंद्र प्रताप सिंह की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार ने यह हलफनामा दायर किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि कूड़े को ढकने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 8:26 AM

पटना: संपतचक इलाके के चकबैरिया में जमा कचरे को ढका जायेगा. सरकार ने यह हलफनामा पटना हाइकोर्ट में दायर किया है. न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी व समरेंद्र प्रताप सिंह की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सरकार ने यह हलफनामा दायर किया है.

सरकार की ओर से कहा गया है कि कूड़े को ढकने के बाद दवा का भी छिड़काव किया जायेगा.

याचिका खारिज
न्यायाधीश नवीन सिन्हा व विकास जैन के खंडपीठ ने हाइकोर्ट ने जेपी सम्मान पेंशन योजना को बंद करने संबंधित याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी. रविशंकर कुमार अकेला व प्रभाशंकर सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार के नीतिगत फैसले पर कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता. याचिकाकर्ताओं ने इस योजना को बंद करने की मांग की थी और कहा था कि पेंशन योजना का लाभ असामाजिक तत्व उठा रहे हैं. खंडपीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि आपका जन्म भी उस समय नहीं हुआ था और आप आंदोलन को गलत बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version