एक क्लिक पर मिलेंगी चार सुविधाएं
निगम. इ-म्युनिसिपैलिटी की वेबसाइट री-लांच, 31 जुलाई से बंद हो जायेंगी आॅफलाइन सुविधाएं भवन निर्माण का नक्शा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ऑन लाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने और आरटीआइ से निगम की जानकारी मांगने की सुविधाएं ऑनलाइन हो गयी हैं पटना : अब नगर निगम में ऑनलाइन नक्शा जमा करने के साथ की आवेदक को फोन […]
निगम. इ-म्युनिसिपैलिटी की वेबसाइट री-लांच, 31 जुलाई से बंद हो जायेंगी आॅफलाइन सुविधाएं
भवन निर्माण का नक्शा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ऑन लाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने और आरटीआइ से निगम की जानकारी मांगने की सुविधाएं ऑनलाइन हो गयी हैं
पटना : अब नगर निगम में ऑनलाइन नक्शा जमा करने के साथ की आवेदक को फोन और इ-मेल के जरिये सूचना आ जायेगी. निगम जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को ऑनलाइन के माध्यम से मात्र 14 दिनों में जारी कर देगा. नगर निगम ने लगभग चार माह के प्रयास के बाद निगम की चार सुविधाओं की आॅनलाइन सेवा शुरू कर दी है.
24 फरवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर निगम के लिए इ-म्युनिसिपैलिटी सेवा की शुरुआत की थी. इस के तहत नगर निगम से लोगों को मिलने वाली लगभग अधिकतर सेवाओं को आॅनलाइन होना था. लेकिन, तकनीकी गड़बड़ियों से निगम इनको ऑनलाइन नहीं कर सका था.
अब निगम ने नयी वेबसाइट की कमियों को दूर कर शुक्रवार को इसकी शुरुआत कर दी. मेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने माैर्यालोक स्थिति निगम के मुख्यालय सभागार में इस नयी वेब पोर्टल को री-लांच कर चार सुविधाओं भवन निर्माण का नक्शा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ऑन लाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने और आरटीआइ के जरिये निगम से संबंधित जानकारी मांगने को ऑनलाइन कर दिया है.
नक्शा जमा होते ही आवेदक को मैसेज, 14 दिनों में मिल जायेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
सीडी की काॅपी में जमा करना होगा नक्शा
ऑनलाइन शुरुआत के बाद निगम अपनी सुविधा को आम लोगों के दरवाजे तक जाने की कोशिश कर रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि अभी नक्शे का आवेदन ऑनलाइन लेने की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो चुकी है.
निगम 60 दिनों के भीतर नक्शा पास करने या नहीं करने पर अपनी रिपोर्ट दे जारी कर देगा. जैसे ही नक्शे के आवेदन जमा होंगे, आवेदक को फोन नंबर और इ-मेल के जरिये सूचना मिल जायेगी. इसके साथ जैसे-जैसे आवेदन की फाइल अागे बढ़ेगी, निगम की नयी वेबसाइट पर इसका स्टेटस अपडेट मिलता रहेगा.
लेकिन, आवेदक को निगम मुख्यायल में नक्शे की सीडी और हार्डकाॅपी भी जमा करनी होगी. निगम ने होल्डिंग टैक्स और आरटीआइ के माध्यम से जानकारी मांगने और जानकारी नहीं मिलने पर पहली बार फिर से अपील करने की सुविधा दी है.
नगर निगम पहले से चल रही इन चारों सुविधाओं को 31 जुलाई तक जारी रखेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम जुलाई माह तक नक्शा आवेदन जमा करने के पुराने तरीके को जारी रखेगा.
निगम जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की ऑफलाइन की सुविधा और होल्डिंग टैक्स जमा करने की पुरानी वेबसाइट को जारी रख रहा है. लेकिन, एक अगस्त से निगम की यह चारों सेवाएं केवल आॅनलाइन ही मिलेंगी. नगर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन काम पूरा कर ऑनलाइन स्टेटस को अपडेट करने का निर्देश दिया है.