विश्व बैंक की रिपोर्ट ने खोली भाजपा की पोल : विजेंद्र

पटना. ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विश्व बैंक की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य में इस पार्टी के मुख्य नेता सुशील कुमार मोदी पर जम कर हमला किया. कहा कि भाजपा बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 7:29 AM
पटना. ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विश्व बैंक की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य में इस पार्टी के मुख्य नेता सुशील कुमार मोदी पर जम कर हमला किया. कहा कि भाजपा बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा है. दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के पूर्व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी इसमें हां में हां मिलाते हैं. विश्व बैंक की रिपोर्ट में भाजपा की पूरी करतूत उजागर हो गयी है. इस मुद्दे को पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र के समक्ष उठाते रहे हैं, जिसे केंद्र सरकार गलत बताती रही है.
इस बार हमारे सीएम की काबिलियत को सब को माना है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को आधार बनाकर राज्य फिर से केंद्र के समक्ष अपना दावा पेश करेगा और अपने बकाये छह हजार करोड़ और बीआरजीएफ के तहत कटौती की भरपाई करने की मांग करेगा. रिपोर्ट में भी इस का खुलासा हो गया है कि केंद्र ने योजनाओं में रुपये देने में काफी कटौती की है.
कहने के लिए केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी को 42 फीसदी तक बढ़ाया है,पर केंद्र प्रायोजित योजनाओं, बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (बीआरजीएफ) समेत अन्य मदों में रुपये देने में भारी कटौती कर दी है.

Next Article

Exit mobile version