पटना में पकड़े गये चांदी के बड़े तस्कर, 3 क्विंटल चांदी के साथ 5 गिरफ्तार

पटना : पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने तस्करी कर आगरा ले जा रहे 3 क्विंटल चांदी के साथ आज पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चांदी की इस खेप के साथ गिरफ्तार अपराधियों के नाम महेश चन्द्र शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 10:22 PM

पटना : पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने तस्करी कर आगरा ले जा रहे 3 क्विंटल चांदी के साथ आज पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चांदी की इस खेप के साथ गिरफ्तार अपराधियों के नाम महेश चन्द्र शर्मा, लक्ष्मीकान्त दीक्षित, नीतीश कुमार, गजेन्द्र कुमार और घनश्याम कुमार को पुलिस हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जाने लगी.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना मिली कि इन दिनों पटना शहर के बाकरगंज से चोरी-छुपे चांदी का बिस्कुट अपराधियों द्वारा राज्य से बाहर दानापुर के रास्ते आगरा ले जाया जा रहा है. मनु महाराज ने कहा कि इस सूचना के आलोक में दानापुर थाना अध्यक्ष को उक्त इलाके से गुजरने वाले सभी वाहनों को विधिवत जांच करने का निर्देश दिया गया था.

वाहन जांच के दौरान पकड़ी गयी चांदी

उन्होंने बताया कि दानापुर के तकैयापर इलाके में सघन वाहन जांच के दौरान तेज गति से भागने पर उसका पीछा कर उसकी जांच करने पर वाहन की सीट के नीचे बने गुप्त बॉक्स में काफी मात्रा में चांदी की बिस्कुट और उससे बने अन्य सामान रखे पाये गये. मनु महाराज ने बताया कि उक्त वाहन पर सवार उक्त पांच लोगों की तलाशी लिए जाने पर उनके पास से एक पिस्टल, 9 जिन्दा कारतूस, एक चाकू, 8 मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे बाकरगंज से चांदी के बिस्किट स्थित अन्य सामग्री को आगरा ले जाकर उसे वहां ऊंचे दाम पर बेचते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version