15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में हो रहे दलित उत्पीड़न पर क्यों चुप हैं नीतीश-लालू : पासवान

पटना : केंद्रीय मंत्रीएवंलोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज कहा है कि गुजरात में दलित पर हमला के नाम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद घड़ियाली आंसु बहा रहे हैं. यह सब बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को छिपाने के लिए किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लोजपा […]

पटना : केंद्रीय मंत्रीएवंलोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज कहा है कि गुजरात में दलित पर हमला के नाम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद घड़ियाली आंसु बहा रहे हैं. यह सब बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को छिपाने के लिए किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लोजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुजरात की घटना की हम सबों ने निंदा की है. पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले पर बात हुई है. घटना की जांच के लिए विशेष कोर्ट का गठन कर दिया गया है. स्पीडी ट्रायल चलाकर मामले में कार्रवाई होगी.रामविलासपासवानने कहा कि इस मामले में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं. बिहार में तो रोज दलितों और आम लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है. प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं.

हाजीपुर, पारू, बोचहा, पूर्णिया, दरभंगा आदि जगहों पर दलितों के साथ हुए अत्याचार की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग एक भी घटना में किसी से मिलने नहीं गये. लालू प्रसाद तो इस मामले में पीएम को पत्र लिखते हैं. गाय मैया की बात करते हैं. गया मैया की बात करते हैं तो गाय का चारा क्यों खा गये? कौन इनका पत्र पढ़ता है? उन्होंने कहा कि अखबार में छपने के वे पत्र लिखते रहें.

पासवान ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पहले बिहार की कानून व्यवस्था दुरुस्त किजिये, इसके बाद दूसरे राज्यों की बात करें. साथ ही उन्होंने कहा कि ताड़ी पर रोक लगाकर इस काम से जुड़े लोगों के गला में नीतीश कुमार ने छुड़ा मारा है. हमने ऐलान कर दिया है कि कहीं ताड़ी उतारने से पुलिस रोके तो इसका दलित सेना और लोजपा कार्यकर्ता से पुलिस को टकराना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें