भक्तों को जलाभिषेक में किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए सुबह से ही मंदिरों के पट खुल जायेंगे. सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक शुरू हो जायेगा. ज्योतिषों की मानें, तो सावन की पहली सोमवारी पर वेशि योग, अंगारक, बुधादित्य व लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. इस दिन बुध, सूर्य और शुक्र एक ही राशि कर्क में रहेंगे. इससे शुभ संयाेग बन रहे हैं. ज्योतिष आचार्य पंडित शंभु नाथ ने बताया कि इन संयोगों में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. इस दिन बेल पत्र, दूध, गंगाजल, भांग, धतूरा, मंदार फूल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाना चाहिए. खास कर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेल पत्र से पूजा करनी चाहिए.
Advertisement
सावन की पहली सोमवारी आज, कई शुभ संयोग, करें पूजा पूर्ण होगी सभी मनोकामना
पटना : सज गये मंदिर और शिवालय, फूल व फलों के स्टॉल मंदिरों के पास लगने लगे. हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. सावन की पहली सोमवारी की तैयारी शहर भर के मंदिरों में हो चुकी है. भक्तों को जलाभिषेक में किसी तरह की दिक्कतें […]
पटना : सज गये मंदिर और शिवालय, फूल व फलों के स्टॉल मंदिरों के पास लगने लगे. हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. सावन की पहली सोमवारी की तैयारी शहर भर के मंदिरों में हो चुकी है.
हनुमान मंदिर में 45 रुद्राभिषेक : हनुमान मंदिर में पहली सोमवारी को रुद्राभिषेक की बुकिंग की गयी है. मंदिर के प्रधान पुरोहित जटेश झा ने बताया कि रुद्राभिषेक के लिए 45 भक्तों ने बुकिंग की है. वहीं खाजपुरा शिव मंदिर के पुजारी धनजंय उपाध्याय ने बताया कि सावन के सभी सोमवारी को जलाभिषेक के दौरान भक्तों की काफी भीड़ होती है. इस कारण इस बार सोमवार को रुद्राभिषेक नहीं किया जायेगा, जो भी भक्त रुद्राभिषेक करेंगे, उन्हें मंगलवार से लेकिन रविवार का ही दिन दिया गया है. शिव मंदिर, बोरिंग रोड के पुजारी मधुसूदन त्रिवेदी ने बताया के मंदिर में सोमवार को रुद्राभिषेक नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement