17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Result Scam : लालकेश्वर के दामाद विवेक के घर पर चिपकाया इश्तेहार

पटना: इंटर रिजल्ट घोटाले के मुख्य आरोपित बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के दामाद विवेक राज के आवास पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया गया. हालांकि, इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी. पुलिस के पहुंचते ही विवेक के पिता व पूर्व कुलपति अरुण कुमार कमरे से बाहर निकले और नोटिस को […]

पटना: इंटर रिजल्ट घोटाले के मुख्य आरोपित बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के दामाद विवेक राज के आवास पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया गया. हालांकि, इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी. पुलिस के पहुंचते ही विवेक के पिता व पूर्व कुलपति अरुण कुमार कमरे से बाहर निकले और नोटिस को रिसीव करने से इनकार करने लगे. वहीं, इश्तेहार चिपकाने से भी पुलिस को रोका. उनकी दलील थी कि उनके बेटे विवेक ने लव मैरेज किया है, इसलिए मैंने बेटे को अलग कर दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यह मेरा मकान है, विवेक का नहीं, इसलिए यहां इश्तेहार नहीं चिपकाएं.
पूर्व कुलपति के रोकने पर पुलिस टीम ने कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करने की सलाह दी. इस पर उन्होंने पुलिस पदधिकारियों को अंदर बुलाया और बंद कमरे में आधे घंटे तक वार्ता की. इस दौरान कुछ कागजात दिखाये, जिसके आधार पर वह साबित करना चाह रहे थे कि बेटे विवेक से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, इसमें वह सफल नहीं हुए. पुलिस ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और फिर नोटिस रिसीव कराने के बाद इश्तेहार चिपकाया. पुलिस टीम ने बताया कि अब इसके बाद भी विवेक अगर पुलिस के सामने नहीं आते हैं, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
बोर्ड के टेंडर घोटाले में तलाश : विवेक पर बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं की प्रिटिंग प्रक्रिया व अन्य टेंडर में गलत तरीके से लाभ लेने का आरोप है. लालकेश्वर पर विवेक को पद का दुरुपयोग करते हुए लाभ पहुंचाने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें