गिरिडीह : यूपी के उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बिहार में शराबबंदी लागू करने की सराहना की है. साक्षी महाराज ने कहा कि यह अच्छा कदम है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के साथ में नीतीश कुमार भटक गये हैं. नीतीश कुमार के यूपी दौरे से भाजपा को फायदा होगा. अपने बयानों से चर्चा में रहनेवाले साक्षी महाराज ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा में कई उम्मीदवार हैं
जिनमें यूपी का मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत है. मेरी भी इच्छा मुख्यमंत्री बनने की है, लेकिन पार्टी जिसे उम्मीदवार बनायेगी, उसका समर्थन किया जायेगा. संसदीय बोर्ड ही तय करेगा कि यूपी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
दयाशंकर पर जल्दबाजी में कार्रवाई : दयाशंकर पर हुई कार्रवाई के बारे में सवाल पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि दयाशंकर की कही बात का गलत अर्थ लगाया गया. पार्टी ने एक महिला के सम्मान के लिए उनको पार्टी से निकाल दिया, लेकिन इससे पहले उनका पक्ष सुना जाना चाहिए था. कहा कि मायावती ने भी गलत बातें कही हैं. उन पर भी प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.