गायब मिले छह चिकित्सक

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नशा मुक्ति इकाई में निरीक्षण को सोमवार की सुबह सवा नौ बजे पहुंचे अस्पताल अधीक्षक ने छह चिकित्सकों को ड्यूटी से गायब पाया. अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को वो इकाई में निरीक्षण को पहुंचे थे, जहां छह कनीय चिकित्सक गायब मिले, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 6:29 AM
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नशा मुक्ति इकाई में निरीक्षण को सोमवार की सुबह सवा नौ बजे पहुंचे अस्पताल अधीक्षक ने छह चिकित्सकों को ड्यूटी से गायब पाया. अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को वो इकाई में निरीक्षण को पहुंचे थे, जहां छह कनीय चिकित्सक गायब मिले, इन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया हैं.
यहां से निरीक्षण करने के बाद वे आॅपरेशन थियेटर में गये, जहां की व्यवस्था ठीक-ठाक थी. अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में तैनात सरकारी गार्ड के गायब होने की शिकायत मिल रही थी, जब वहां पर निरीक्षण किया, तो चार में दो गार्ड गायब मिले है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. इधर निरीक्षण को लेकर अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही.
अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में गया से जांच के लिए आये सैंपल में इंसेफलाइटिस की चपेट में दो बच्चों की पुष्टि हुई है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने इसकी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version