ट्रेन उपद्रव में रिपोर्ट बनाने में जुटी जांच टीम

पटना : राजेंद्र नगर में ट्रेन आगजनी मामले में तीन दिनों के बाद भी अधिकारी अब तक जांच रिपोर्ट ही बना रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स के समीप हुए पथराव, लाठीचार्ज और साउथ बिहार एक्स के एसी बोगी में लगी आग की घटना की जांच को लेकर दानापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 6:32 AM
पटना : राजेंद्र नगर में ट्रेन आगजनी मामले में तीन दिनों के बाद भी अधिकारी अब तक जांच रिपोर्ट ही बना रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स के समीप हुए पथराव, लाठीचार्ज और साउथ बिहार एक्स के एसी बोगी में लगी आग की घटना की जांच को लेकर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा ने छह अधिकारी की जांच टीम गठित की. जांच टीम ने शनिवार की शाम राजेंद्र नगर टर्मिनल और कोचिंग कॉम्प्लेक्स गये और अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की.
नुकसान का किया जा रहा आकलन : जांच टीम के अनुसार एक एसी बोगी में आगजनी के साथ साथ पांच एसी बोगियों के शीशे तोड़ दिये गये. इसके साथ ही कोचिंग कॉम्प्लेक्स में भी पथराव किया गया था.
इससे रेलवे को कितनी राशि का नुकसान हुआ है, इसको लेकर वरीय अधिकारियों की टीम आकलन कर रहे हैं. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि बोगी में आग लगायी गयी, लेकिन मौके पर दमकल पहुंच गये थे. इसके साथ ही पांच बोगियों के सिर्फ शीशे टूटे हैं. इससे रेलवे को करीब दो करोड़ का नुकसान का अनुमान है. पुलिस की अनदेखी के कारण छात्र की मौत हुई है, इस बिंदु पर भी जांच टीम तहकीकात कर रही है. सूत्रों के अनुसार विभाग के दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी टीम जांच कर रही है.
अब तक नहीं मिली रिपोर्ट
छह सदस्यों की टीम बना दी गयी है, जो लगातार घटना स्थल की जांच कर रही है. हालांकि सोमवार तक रिपोर्ट नहीं मिली है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आरके झा, डीआरएम, दानापुर रेल मंडल
रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं अधिकारी
जांच टीम के अधिकारी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं. टीम के सभी सदस्य सोमवार को एक साथ बैठे थे. एक से दो दिनों में रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारी को सौंप दी जायेगी.
गंगा प्रसाद मंडल, सीनियर, डीएसओ

Next Article

Exit mobile version