पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि एथलीट नरसिंह यादव को रियो आेलंपिक में जाने से रोकने की साजिश की गयी है. सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि रेसलिंग फेडरेशन ने भी माना है कि नरसिंह राव के साथ डोप टेस्ट में साजिश हुई है.
तेजस्वी ने कहा है कि डोप टेस्ट में 2013 में संदीप तुलसी यादव विश्व प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था. उनके शरीर में भी यही ड्रग्स पाया गया था. उन्होंने कहा है कि यह कैसे हो सकता है कि नरसिंह यादव के साथ तीन अन्य एथलीट में एक ही कैंप में एक ही दवा और एक ही मात्रा में दवा मिले.