पटना : बिहार के पूर्वमुख्यमंत्रीएवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टीउत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव के मैदान में लड़ेगी. जीतन राम मांझी ने कहा कि यूपी चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा का साथ नहीं देगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही यूपी का दौरा भी शुरू करेंगे.
एनडीए के साथ बिहार में चुनाव लड़ने वाले जीतन राम मांझी ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा से बातचीत नहीं होने के बाद यह फैसला लिया है. जीतन राम मांझी के अनुसार यूपी के गोरखपुर से बनारस तक कई जगह से उन्हें आमंत्रण आ रहा है. प्रदेश के अन्य कई हिस्सों के साथ ही पूर्वांचल की तरफ से भीउन्हें कई प्रस्ताव आ रहे हैं. उनके अनुसार 30 जुलाई को पटना में हम की कोर कमेटी की अहम बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि पार्टी यूपी में चुनाव की संभावना को देख रही है. मालूम हो कि यूपी के चुनाव को लेकर नीतीश कुमार भी अब तक लगभग आधा दर्जन चुनावी सभाएं कर चुके हैं. वहीं भाजपा ने भी यूपी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर तैयारी तेज कर दी है.