मकान मालिक और दोस्त गिरफ्तार

दुस्साहस . निर्माणाधीन मकान में मजदूर को पहले िसर में भोंका चाकू, िफर मारी गोली बेलदारी टोला में सुरेंद्र बिंद के मकान निर्माण में उमेश बिंद मजदूरी करता था. करीब दस से पंद्रह हजार रुपये सुरेंद्र के यहां उमेश महतो का निकलता था. बकाया मजदूरी देने में सुरेंद्र बिंद आनाकानी कर रहा था, तो उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 6:54 AM
दुस्साहस . निर्माणाधीन मकान में मजदूर को पहले िसर में भोंका चाकू, िफर मारी गोली
बेलदारी टोला में सुरेंद्र बिंद के मकान निर्माण में उमेश बिंद मजदूरी करता था. करीब दस से पंद्रह हजार रुपये सुरेंद्र के यहां उमेश महतो का निकलता था. बकाया मजदूरी देने में सुरेंद्र बिंद आनाकानी कर रहा था, तो उमेश बिंद उसके ही निर्माणाधीन मकान में सो गया था कि बकाया रुपये लेकर ही घर लौटेगा .
फुलवारीशरीफ : गौरीचक की बड़ावां पंचायत के बेलदारी टोला में बकाया मजदूरी मांगने पर बदले में एक मजदूर को मौत की सजा मिली . निर्माणाधीन मकान में सुप्तावस्था में ही सोमवार की देर रात मजदूर उमेश बिंद उर्फ उमेश महतो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली मारने से पहले अपराधियों ने उमेश के सिर में चाकू भी मारा था.
मंगलवार की सुबह उमेश बिंद की लाश देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी . पांच बेटियों के पिता मजदूर उमेश बिंद की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया . पत्नी रजनी देवी , मां और बेटियों के चीत्कार से लोगों का कलेजा फट पड़ा. सूचना मिलते ही पहुंची गौरीचक थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने हत्या में आरोपित किये गये निर्माणाधीन मकान के मालिक सुरेंद्र बिंद और उसके दोस्त बीरन बिंद को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बेलदारी टोला में सुरेंद्र बिंद के मकान निर्माण में उमेश बिंद पिता स्व गोरख बिंद बतौर मजदूरी काम करता था. करीब दस से पंद्रह हजार रुपये सुरेंद्र के यहां उमेश महतो का निकलता था. बकाया मजदूरी देने में सुरेंद्र बिंद आनाकानी कर रहा था, तो उमेश बिंद उसके ही निर्माणाधीन मकान में सो गया कि बकाया रुपये लेकर ही घर लौटेगा .सोमवार की देर रात उमेश बिंद के सिर में अपराधियों ने पहले चाकू से वार किया , इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी. मंगलवार की अहले सुबह मकान में खून से लथपथ शव देख शोर मच गया .
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस को लोगों ने शव को ले जाने से रोका और मुआवजा देने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे . काफी देर बाद बीडीओ पुनपुन ने मौके पर पहुंच कर मुआवजा दिया. थानेदार संतोष कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम में मृतक उमेश के सिर से गोली निकाली गयी है . उसके परिजनों के बयान पर मकान मालिक सुरेंद्र बिंद और उसके दोस्त बीरन बिंद के खिलाफ नामजद हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बीरन बिंद से उमेश का पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था. एफआइआर होने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version