हे प्रभु! रेलवे के कुली कब तक बनेंगे स्मार्ट

छह माह पहले ही बोर्ड ने दिया था कुलियों को स्मार्ट बनाने का निर्देश पटना : रेलवे में कुलियों को स्मार्ट बनाने की योजना अब भी अधर में लटकी हुई है. सीनियर अफसर के आदेश के छह माह बीत गये, लेकिन इस ओर कोई सुगबुगाहट भी नहीं है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 7:22 AM
छह माह पहले ही बोर्ड ने दिया था कुलियों को स्मार्ट बनाने का निर्देश
पटना : रेलवे में कुलियों को स्मार्ट बनाने की योजना अब भी अधर में लटकी हुई है. सीनियर अफसर के आदेश के छह माह बीत गये, लेकिन इस ओर कोई सुगबुगाहट भी नहीं है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को निर्देश दिया था कि जंकशन व स्टेशनों पर रजिस्टर्ड कुलियों को प्रशिक्षण देकर उनको स्मार्ट बनाया जाये. बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल जोन ने दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी दी, लेकिन इसे अब तक शुरू नहीं किया गया है.
रेलवे की मानें तो पटना जंकशन पर रोजाना दो लाख से अधिक यात्रियों का अावागमन होता है और इन यात्रियों का समान उठाने के लिए रजिस्टर्ड कुली हैं. जंकशन पर तैनात कुली यात्रियों के साथ अच्छे से बरताव करें और उचित कीमत लेकर यात्रियों के समान गंतव्य स्थान पर पहुंचाएं, इसको लेकर कुलियों को स्मार्ट बनाने की योजना बनी थी.
मंडल में हैं कुल 300 कुली
दानापुर रेल मंडल में रजिस्टर्ड कुल 300 कुली हैं. इनमें सबसे अधिक पटना जंकशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हैं. केवल पटना जंकशन पर ही कुल 171 कुली रजिस्टर्ड हैं. इन कुलियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण देना था, ताकि कुली स्मार्ट तरीके से जंकशन या फिर स्टेशनों पर तैनात रहे. मंडल रेल प्रशासन ने घोषणा भी की थी कि शीघ्र कुलियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस घोषणा के बाद कुली भी प्रशिक्षण के इंतजार करने लगे, लेकिन आज भी उन्हें इसका इंतजार ही है.
ड्रेस तक नहीं मिल रहा
रजिस्टर्ड कुलियों को साल में दो
बार ड्रेस उपलब्ध कराना है, लेकिन वर्षों से जंकशन पर तैनात कुलियों
को ड्रेस भी नहीं मिल रहा है. स्थिति यह है कि कुली अपने पैसे से ड्रेस खरीद रहे हैं. कुली संघ के अध्यक्ष धर्मनाथ राय बताते हैं कि कुलियों को स्मार्ट बनाने को लेकर दिये जाने वाले प्रशिक्षण फाइल में ही दबा है. इसके साथ ही रेलवे से ड्रेस भी मिलना बंद हो गया है. ड्रेन को लेकर कई बार पत्राचार किया, फिर भी जंकशन के कुलियों को ड्रेस नहीं मिल रहा है.
कुलियों पर एक नजर
जंकशन पर कुली 171
दानापुर मंडल में कुली 300
जंकशन पर अवैध कुली 200

Next Article

Exit mobile version