200 में बना रहा था जन्म प्रमाणपत्र, क्लर्क सस्पेंड

पटना : जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर मरीजों से पैसा लिया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारी एक प्रमाणपत्र बनाने पर 200 रुपये की डिमांड करते हैं. इस तरह का मामला मंगलवार को संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आया. दरअसल अपने बेटे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए अस्पताल में पहुंची महिला ने फॉर्म दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 7:40 AM
पटना : जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर मरीजों से पैसा लिया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारी एक प्रमाणपत्र बनाने पर 200 रुपये की डिमांड करते हैं. इस तरह का मामला मंगलवार को संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आया. दरअसल अपने बेटे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए अस्पताल में पहुंची महिला ने फॉर्म दिया. उस दौरान वहां के कर्मचारी ने 200 रुपये देने की बात कही. इस पर महिला ने नियम बताया और रुपये देने से मना कर दिया.
इसके बाद लिपिक ने प्रमाण पत्र बनाने से मना कर दिया. महिला नाराज हो गयी और उसने इस बात की शिकायत सिविल सर्जन से कर दी. बड़ी बात तो यह है कि जब सिविल सर्जन स्पष्टीकरण मांगने के लिए फोन किया, तो लिपिक ने फोन नहीं उठाया. इस बात पर सिविल सर्जन नाराज हो गये और उसे सस्पेंड कर दिया. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जीएस सिंह ने कहा कि मामला सही पाये जाने पर संपतचक पीएचसी में लिपिक को सस्पेंड कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version