देर से नंबर आने पर मरीज ने किया हंगामा

पटना : आइजीआइएमएस के न्यूरो ओटी में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार आइजीआइएमएस के न्यूरो वार्ड के ओपीडी में इलाज कराने आये संतोष कुमार ने दो घंटे बाद भी अपना नंबर नहीं आने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 7:46 AM
पटना : आइजीआइएमएस के न्यूरो ओटी में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक मरीज ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार आइजीआइएमएस के न्यूरो वार्ड के ओपीडी में इलाज कराने आये संतोष कुमार ने दो घंटे बाद भी अपना नंबर नहीं आने पर आपा खो दिया और ओपीडी में ही हंगामा करने लगे.
बढ़ते हंगामे को देख सुरक्षा कर्मचारी आये, लेकिन व्यवस्था से नाराज मरीज ने उनके सामने भी अपना गुस्सा उतारा. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. संतोष ने बताया कि वह बीएसएफ में पदस्थापित है और छुट्टी पर अपने घर आया है. मरीज का आरोप है कि वह सुबह 10 बजे से ही लाइन में खड़ा था लेकिन उसके बाद वाले कुछ मरीजों को अंदर भेज दिया जाता था और बाकी मरीज इंतजार कर रहे थे. हंगामा सुन न्यूरो के डॉक्टर को बाहर आना पड़ा और उन्होंने विवाद को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version