दलित अत्याचार से ध्यान हटाना चाहती है भाजपा : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के सारे नेता गुजरात दलित अत्याचार से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बिहार सरकार को बदनाम करने करने के लिए अपराध को अंजाम दे रहे हैं. खास कर दलितों पर जुल्म ढाया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 7:49 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के सारे नेता गुजरात दलित अत्याचार से सबका ध्यान हटाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बिहार सरकार को बदनाम करने करने के लिए अपराध को अंजाम दे रहे हैं. खास कर दलितों पर जुल्म ढाया जा रहा है.
ताकि राज्य की सरकार बदनाम हो जाये. जहां भी हाल के दिनों दलित प्रताड़ना की घटनाएं हुई है वहां भाजपा समर्थकों के नाम ही सामने आये हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पर आरोप लगाने के बजाय वो अपने लोगों को रोके तो बेहतर होगा.
बिहार के साथ नाइंसाफी : राजीव
प्रदेश जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि राजनीतिक प्रतियोगिता में केंद्र सरकार बिहार के साथ नाइंसाफी कर रही है. बिहार को जरूरत के अनुरूप पर्याप्त केंद्रीय सहायता नहीं दिया जा रहा है.देकर एनडीए सरकार बिहार के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण में जानबूझकर रोड़े अटका रही है.
सिंह ने कहा कि सुशील मोदी गुजरात की दलित उत्पीड़न की घटना को आंकड़ों के जाल में फंसा कर भुलाना चाहते हैं. जिस बेरहमी से गुजरात में दलितों की पिटाई हुई है उसे देश की मीडिया ने देखा है. मोदी सच को छुपाना चाह रहे हैं. सच यह है कि गुजरात, छतीसगढ़, राजस्थान , महाराष्ट्र और हरियाणा में दलितों पर जुल्म ढाये गये हैं. यह आंकड़े केंद्र सरकार के तरफ से जारी किये गये है.
उन्होंने कहा कि कभी भी आंकड़ों की तुलना पिछले साल से की जाती है ना कि पिछले महीने से. लेकिन मोदी अखबारों में छपने की महत्वाकांक्षा से वो इस कदर बीमार हो गये कि वो रोज बिहार सरकार पर उलूल-जूलूल आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version