तेजस्वी यादव का एलान, यूपी चुनाव में सपा को समर्थन

पटना : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी और पार्टी यूपी चुनाव में शामिल नहीं होगी. यह बयान तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पहले ही दे दी है. अब उसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद यूपी के चुनावी मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 6:43 PM

पटना : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी और पार्टी यूपी चुनाव में शामिल नहीं होगी. यह बयान तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पहले ही दे दी है. अब उसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद यूपी के चुनावी मैदान में नहीं उतरेगी. मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम यूपी में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देंगे. तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ की और कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार अच्छा काम कर रही है.

तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को साथ लाना है इसी के तहत पार्टी सपा को समर्थन दे रही है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश मिशन पर कहा कि अलग-अलग पार्टियों की अपनी-अपनी रणनीति और राय होती है. लोकतंत्र में सभी पार्टियां चुनाव लड़ने के लिये स्वतंत्र हैं और ऐसे में जदयू का यह अपना फैसला हो सकता है. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी यूपी चुनाव में राजद के नहीं उतरने की बात कह चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version