भवन निर्माण समीक्षा में जमीन समस्या पर चर्चा
पटना : भवन निर्माण विभाग की ओर से विभिन्न विभाग के बनाये जा रहे भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा हुई. समीक्षा में दस विभागों के अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा के दौरान भवन निर्माण के लिए जमीन समस्या का मसला उठा. खास कर ग्रामीण विकास विभाग में सभी प्रखंडों में बनाये जा रहे कार्यालय व […]
पटना : भवन निर्माण विभाग की ओर से विभिन्न विभाग के बनाये जा रहे भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा हुई. समीक्षा में दस विभागों के अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा के दौरान भवन निर्माण के लिए जमीन समस्या का मसला उठा. खास कर ग्रामीण विकास विभाग में सभी प्रखंडों में बनाये जा रहे कार्यालय व आवास भवन के निर्माण में जमीन समस्या बाधक बनी हुई है.
इससे काम की गति धीमी है. समीक्षा में विधि, विज्ञान व प्रावैधिकी, ग्रामीण विकास, पशुपालन, वित्त, वाणिज्य कर, राजस्व व भूमि सुधार, कला संस्कृति व युवा, अल्पसंख्यक, एससी-एसटी व पिछड़ा व अति पिछड़ा विभाग के बन रहे भवन के काम की चर्चा हुई.
भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए समस्याओं से अवगत कराया. इसका निष्पादन शीघ्र कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा. समय पर भवन निर्माण काम पूरा होने के संबंध में संबंधित प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को आवश्यक निर्देश दिया गया.