profilePicture

डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए अभी करें इंतजार

पटना : डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लोगों को करना होगा इंतजार क्योंकि नगर निगम डाक विभाग और पटना नगर निगम के प्रस्ताव में कई पेच सामने उभर कर आये हैं. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए डाकघरों में अलग से काउंटर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 7:48 AM
पटना : डाकघरों में होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए लोगों को करना होगा इंतजार क्योंकि नगर निगम डाक विभाग और पटना नगर निगम के प्रस्ताव में कई पेच सामने उभर कर आये हैं.
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए डाकघरों में अलग से काउंटर और कर्मचारी देने पर अड़े हैं, जो संभव नहीं है. पटना शहर के लगभग पचास डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध करने पर विचार चल रहा है. डाक विभाग केे अधिकारियों का कहना है कि अलग से कर्मचारी बैठाना संभव नहीं है, क्योंकि यह कोई प्राइवेट संस्थान नहीं है कि जब चाहे कर्मचारियों को बहाल कर लिया जाये.
डाकघरों में टैक्स जमा होने से पटना नगर निगम के राजस्व में तेजी आयेगी. साथ ही डाक विभाग को की फायदा होगा. डाक विभाग के अनुसार नगर निगम से नया प्रस्ताव मांगा है. टैक्स जमा करने का काम शुरू करने से पहले एक साॅफ्टवेयर को तैयार करना होगा. इसके लिए डाक विभाग और नगर निगम के आइटी विभाग के स्तर पर भी काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version