RJD यूपी में मुलायम के साथ : तेजस्वी
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बाद अब उनके बेटे और बिहार की महागंठबंधन सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की. पटना में संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया कि यूपी चुनाव में राजद समाजवादी पार्टी को समर्थन […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बाद अब उनके बेटे और बिहार की महागंठबंधन सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की.
पटना में संवाददाताओं से बातचीत में तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कर दिया कि यूपी चुनाव में राजद समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी. पार्टी इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रशंसा करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि यूपी की सपा सरकार बेहतर काम कर रही है. तेजस्वी के बयान से अब साफ हो गया है कि यूपी के चुनाव में नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की रणनीति अलग-अलग होगी.
कांग्रेस पहले से ही यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. राजद के इस फैसले से यह साफ हो गया कि यूपी चुनाव में बिहार का महागंठबंधन काम नहीं करेगा.