महिला बैंक पीओ हत्या मामला : आरोपी पति पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार
पटना : बिहार में राजधानी पटना स्थित कंकडबाग में बीते दिनों हुए महिला बैंक पीओ मर्डर केस के मुख्य आरोपी पति को पुलिस ने आज सुबह एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर मृतका के परिजन भी पहुंचे थे जिन्होनें आरोपी को देखते अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. इस […]
पटना : बिहार में राजधानी पटना स्थित कंकडबाग में बीते दिनों हुए महिला बैंक पीओ मर्डर केस के मुख्य आरोपी पति को पुलिस ने आज सुबह एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर मृतका के परिजन भी पहुंचे थे जिन्होनें आरोपी को देखते अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. इस दौरान हत्या के आरोपी शख्स और मृतका के परिजनों के बीच जम कर धक्का-मुक्की और मारपीट भी की सूचना है. हालांकि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और तेजी सेमौके से निकल गयी.
गौरतलब है कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर में बैक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत पीओ चारुलता मउआर की उसके ही ससुरालवा लों ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी और शव को दो दिनों तक कमरे में बंद कर के छोड़ दिया था. मामले में आरोपी समेत पूरा परिवार फरार चल रहा था.
चार दिन पहले घर में लाश छुपा कर भागे थे ससुरालवाले
बैंक अाॅफ बड़ौदा में पीओ के पद पर तैनात चारुलता मऊआर (32) की कांटी फैक्टरी इलाके में उनके ससुराल में हत्या कर दी थी. घटना को करीब चार दिन पहले अंजाम दिया गया है. सिर पर लोहे के रॉड या भारी वस्तु से हमला किया गया था. बेड रूम में हत्या करने के बाद उसे घसीट कर पीछे वाले कमरे में लाया गया. लाश को जलाने का भी प्रयास किया गया था. एक कपड़े का टुकड़ा भी मिला है, जो पूरी तरह से खून से सना हुआ था. उस कपड़े से फर्श पर फैले खून को साफ करने की कोशिश की गयी थी. हत्या के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगा कर फरार हो गये.
मेडिकल स्टोर चलाता है पति
चारुलता बोरिंग कैनाल रोड की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में पोस्टेड थी. चारुलता बैंक पीओ थी और मृत्युंजय घर के बगल में ही मेडिकल स्टोर चलाता है. पत्रकार नगर पुलिस ने इस मामले में मृतका की मां सरिता मऊआर ने पति मृत्युंजय कुमार, सास चंचला देवी, इंजीनियर ससुर अनिल कुमार (जम्मू में पोस्टिंग) और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतका का एक ढाई साल का बच्चा है, जिसे लेकर ससुराल वाले भाग गये हैं.
शुक्रवार की रात विवाहिता की अंतिम बार हुई थी मां से बात
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रु मुबारक लेन की रहने वाली चारुलता की 2012 में शादी हुई थी. उसकी शादी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कांटी फैक्टरी महात्मा गांधी रोड में शिवम अपार्टमेंट के सामने रहनेवाले मृत्युंजय देव साकेत से हुई थी.
चारुलता की मां के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उसकी बेटी से अंतिम बार बात हुई थी. मां ने बताया था कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसने हत्या की भी आशंका जाहिर की थी. चूंकि मारपीट अक्सर होती थी. दो माह पहले भी ऐसा हुआ था, इसलिए मायके वालों को इतनी बड़ी अनहोनी की आशंका नहीं थी.
दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतका के मायके वालों का कहना है कि चारुलता को अक्सर दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. अक्सर मारते-पीटते थे. कई बार इसको लेकर समझाया-बुझाया गया था. लेकिन, वे लोग बाज नहीं आये. हत्या के बाद मृतका के पिता ने पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका का एक ढाई साल का बच्चा है, जिसे लेकर ससुराल वाले भाग गये हैं.
शादी के बाद मांगे थे 15 लाख, दिये थे दो लाख
दवा व्यवसायी मृत्युंजय देव साकेत व सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रु मुबारक लेन निवासी चारुलता की शादी 2012 में हुई थी और उन दोनों से एक ढाई साल का बेटा अमृत राज है. चारुलता की मां सरिता मऊआर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 20 लाख रुपये दिये थे. इसके बाद भी ससुरालवालों ने और 15 लाख मांगे थे. इस पर उन्हें दो लाख दिये गये. फिर भी ससुराल की ओर से पैसे की मांग होता रहा. वहीं पति मृत्युंजय चारुलता को ऑफिस के अलावा कहीं भी नहीं जाने देता था. हमेशा मारपीट करता था.
चारुलता के गुम होने की ससुर ने दी थी जानकारी
बताया जाता है कि जम्मू में बैंक मैनेजर व ससुर अनिल कुमार ने फोन कर चारुलता के परिजनों को उसके गुम होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि चारुलता तीन दिनों से घर नहीं लौटी है और उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. इस जानकारी मिलने के बाद चारुलता के परिजन कांटी फैक्टरी रोड स्थित आवास पर पहुंचे थे और फिर घटना की जानकारी मिली थी. शव से बदबू आ रही थी, जिससे यह स्पष्ट था कि उसकी हत्या तीन-चार दिन पहले ही कर दी गयी थी. आवास पर कोई नहीं था और ढाई साल के बेटे को लेकर मृत्युंजय फरार हो गया था.
बेटे के लालन-पालन के लिए बनी थी बैंक पीओ
चारुलता पढ़ने में काफी तेज थी और 2012 में उसकी शादी मृत्युंजय देव से कर दी गयी. उसे एक बेटा अमृत राज हुआ. उसने ससुराल के रवैये को देखते हुए बच्चे के लालन-पालन के लिए पढ़ाई-लिखाई नहीं छोड़ी और बैंक पीओ की परीक्षा निकाली. चारु ने अपने बच्चे को ननिहाल में छोड़ दिया और फिर नौ माह की ट्रेनिंग में बेंगलुरु चली गयी थी. छह माह पहले ही वहां से ट्रेनिंग कर वापस लौटी थी. फिर बोरिंग रोड के बैंक ऑफ बड़ौदा में उसकी पहली पोस्टिंग हुई. चारु का एक भाई कुमार हर्ष पुणे में लॉ की पढ़ाई कर रहा है और वह भी जानकारी मिलने पर पटना आया है.