Loading election data...

जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, चालक के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

पटना : बिहार के वैशाली जिले के महनार स्टेशन के पास जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.चलतीट्रेनसेआग की लपटें उठतेदेखआसपास के लोगों ने रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी. चालकनेसूझबूझकापरिचयदेते हुएट्रेनको स्टेशन पर ही रोक दिया. इसके बाद स्थानीय लोग और रेलकर्मी आग बुझाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 2:27 PM

पटना : बिहार के वैशाली जिले के महनार स्टेशन के पास जनसेवा एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.चलतीट्रेनसेआग की लपटें उठतेदेखआसपास के लोगों ने रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी. चालकनेसूझबूझकापरिचयदेते हुएट्रेनको स्टेशन पर ही रोक दिया. इसके बाद स्थानीय लोग और रेलकर्मी आग बुझाने में जुटे गये. जिससे बड़ा हादसाटल गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा जा रही थी. इसी दौरान महनार के पास के ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. जिसके बाद चालक ने ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा कर दिया. ट्रेन के स्टेशन पर खड़ी होने के साथ ही यात्री निकलकर भागने लगे.बादमें रेलकर्मियों व दमकल ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version