बैंक पीओ हत्याकांड : पत्नी का शव टुकड़ों में काटकर फ्रीजर में रखना चाहता था पति
पटना : बैंक पीओ चारूलता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित पति को गुरुवार पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. चारूलता के पति अमित ने अपनी पत्नी चारूलता की नृशंस हत्या की थी. गिरफ्तार पति ने हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है. दरिंदा बने पति अमित ने पुलिस को बताया कि उसने […]
पटना : बैंक पीओ चारूलता हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित पति को गुरुवार पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. चारूलता के पति अमित ने अपनी पत्नी चारूलता की नृशंस हत्या की थी. गिरफ्तार पति ने हत्या की बात पुलिस के सामने कबूल कर ली है. दरिंदा बने पति अमित ने पुलिस को बताया कि उसने पहले चारूलता का परिजनों के साथ मिलकर गला दबाकर मर्डर किया और उसके बाद उसी लाश के टुकड़े करने के प्रयास किये. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि उनलोगों ने शव के टुकड़े करने के बहुत प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली. बाद में शव को फ्रीजर में रखने का प्रयास किया लेकिन शव फ्रीजर में नहीं रख पाया. अमित के मुताबिक बाद में शव के ऐसे ही छोड़कर फरार हो गये.
रोज मांगता था पत्नी से पैसे
चारूलता के परिजनों ने बताया कि हत्यारा पति बेरोजगार था और रोजाना उससे पैसे की मांग करता था. जब वह मना करती थी तो सभी परिवार वाले मिलकर उसे मारते थे. चारूलता को खाना नहीं देते थे. बाद में कई बार चारूलता ने पुलिस को बता देने की धमकी दी. बाद में प्लान कर उसके पति ने परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरा परिवार पटना से हजारीबाग और उसके बाद रांची से दिल्ली भाग गये.
हत्यारा पति करता था पत्नी पर शक
हत्यारे पति ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह बार-बार फोन पर किसी दूसरे से बात करती थी. पूछने पर कहती थी कि वह अपनी मां से बात कर रही है. अमित ने बताया कि उसके साथ मेरी बहस हुई और घर आने के बाद मैंने उसकी हत्या कर दी. गौरतलब हो कि पटना स्थित अमित के घर में दो दिन पहले चारुलता का शव मिला था. चारू बैंक ऑफ बड़ौदा में पीओ थी. वह बोरिंग कैनाल रोड ब्रांच में पोस्टेड थी. उसका पति लगातार उसे प्रताड़ित करता था और पैसे की मांग करता था.