गांव में नहीं पहुंची बिजली व सड़क

िवकास से कोसों दूर आज भी मनेर का महावीर टोला गांव दीये के सहारे हो रहा रोशन मनेर : देश आजाद हुए करीब 68 साल बीत गये और सब कुछ बदल गया, लेकिन मनेर प्रखंड के किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत का एकमात्र गांव महावीर टोला आज भी वहीं -के- वहीं है. देश की आजादी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 5:47 AM
िवकास से कोसों दूर आज भी मनेर का महावीर टोला गांव दीये के सहारे हो रहा रोशन
मनेर : देश आजाद हुए करीब 68 साल बीत गये और सब कुछ बदल गया, लेकिन मनेर प्रखंड के किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत का एकमात्र गांव महावीर टोला आज भी वहीं -के- वहीं है. देश की आजादी के इतने वर्षों के बाद भी महावीर टोला गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. दुनिया आज चांद व मगंल ग्रह पर पहुंच गया, लेकिन महावी रटोला गांव कटाव की परेशानी के साथ-साथ बिजली की समस्या से भी जूझ रहा है. महावीर टोला गांव की आबादी करीब एक हजार के आसपास है.
आज भी यह गांव दीये के सहारे है. महावीर टोला गांव से चंद कदमों की दूरी पर छिहत्तर गांव है, जो रात को बिजली की रोशनी से जगमग रहता है, लेकिन महावीर टोला गांव आज हर तरह के विकास से कोसों दूर है. बिजली के साथ ही सड़क की भी पुख्ता व्यवस्था नहीं है. लोग पगडंडी के सहारे आते -जाते हैं. वहीं, विद्युत विभाग के पदाधिकारी का व्यवहार भी इस गांव के साथ सौतेला ही लगता है. सभी गांवों को विभाग द्वारा बिजली उपलब्ध करा दी गयी है,लेकिन इस गांव से बिजली रुठी हुई है . गांंव के विनोद कुमार, सुबोध राय व प्रमिला देवी का कहना है कि किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत का एकमात्र ऐसा यह गांव है कि जो सभी विकास योजनाओं से दूर है. जनप्रतिनिधि भी अपना मतलब पूरा करने के लिए चुनाव के वक्त दिखाई पड़ते हैं. चुनाव के खत्म होते ही वो लोग दूबारा गांव में नहीं आते हैं. बाढु व कटाव की समस्या खास कर हमलोगों के साथ है. रात के अंधेरे में हमलोग अपने घर से बाहर निकलना उचित नहीं समझते हैं. एक ओर कटाव में विलीन होने का डर लगा रहता है, तो दूसरी ओर खौफनाक रात का अंधेरा. हमलोग रात दीये के सहारे ही गुजारते हैं.
गांव में अच्छी सड़क की भी व्यवस्था नहीं है. बरसात के दिनों में आने-जाने में भी दिक्कत होती है. समाजसेवी चौधरी ब्रह्मप्रकाश यादव ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना विकास करना जानते हैं. गांव का विकास हो या ना हो कोई मतलब नहीं है.
जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस गांव के साथ सौतेलापन व्यवहार किया जा रहा है. अगर यही हाल रहा तो हमलोग आंदोलन करेंगे. वहीं, पंचायत की मुखिया कुंती देवी ने बताया कि इसके बारे में विभाग के एसडीओ से कई बार बात की गयी. बिजली को महावीर टोला गांव तक पहुंचाने के लिए आवेदन भी दिया गया, पर आज तक स्थिति यथावत है. इस संबंध में मनेर विद्युत विभाग के एसडीओ प्रकाश झा ने बताया कि लगभग सभी गांवों में बिजली जा चुकी है. इस बात की जानकारी नहीं थी.महावीर टोला गांव में भी राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version