लग्न स्थान का संबंध शुभ ग्रहों से, तो व्यक्ति भाग्यशाली

पटना . लग्न स्थान का संबंध शुभ ग्रहों से हो तो, व्यक्ति भाग्यशाली होता है. वहीं भाग्य स्थान अशुभ ग्रहाें से पीड़ित हो, तो जातक प्राय: धनहीन होता है. ऐसे में यदि जातक का संबंध शुभ ग्रहों से न हो तो कर्म की प्रधानता को अपनाना चाहिए. क्योंकि कर्म ही एक मात्र भाग्य विधाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 5:49 AM
पटना . लग्न स्थान का संबंध शुभ ग्रहों से हो तो, व्यक्ति भाग्यशाली होता है. वहीं भाग्य स्थान अशुभ ग्रहाें से पीड़ित हो, तो जातक प्राय: धनहीन होता है. ऐसे में यदि जातक का संबंध शुभ ग्रहों से न हो तो कर्म की प्रधानता को अपनाना चाहिए. क्योंकि कर्म ही एक मात्र भाग्य विधाता है. यह कहना है आचार्य श्रीपति त्रिपाठी का. वह गुरुवार को ज्योतिष काउंसेलिंग में पाठकों के सवालों के जवाब में बोल रहे थे.
पूछे गये सवाल :
दुकान का नाम किस शब्द से रखना शुभ होगा ? सुभाष कुमार, बेगूसराय
आपके कर्म भाव के स्वामी बुध है. इससे क और प शब्द आपके लिए शुभ है. दुकान का नाम प शब्द से रख लें. इससे मानसिक शांति और व्यापार में उन्नति होगी.
क्या सरकारी नौकरी का योग है ? उमा भारती, पटना
वृश्चिक लग्न और धनु राशि है. मंगल की दशा और शुक्र की अंतरदशा चल रही है. नौकरी के लिए प्रयासरत रहें. अप्रैल 2018 तक नौकरी के योग हैं. सेहत पर ध्यान दें .शुद्ध जल का सेवन करें. बेहतरी के लिए शुक्र का उपचार करें. प्रशासनिक क्षेत्रों में नौकरी के योग हैं.
शादी कब तक होगी ? अवंतिका, दानापुर
कन्या लग्न और मेष राशि है. शुक्र की दशा चल रही है. शादी के कारक ग्रह शुक्र और गुरु की दशा में शादी के योग बनेंगे. जनवरी 2017 तक शादी के योग हैं. सोच-समझ कर शादी करें. बेहतर जीवन साथी के लिए भगवान शिव की पूजा करें.
शादी कब तक होगी ? मंटू, बिहारशरीफ
सिंह लग्न और कुंभ राशि है. शनि की महादशा में शुक्र की अंतरदशा चल रही है. चोट-चपेट लगने से बचें. शादी के योग चल रहे हैं. साझा बिजनेस करने से बचें. स्वरोजगार के बदले नौकरी करें. इसमें बेहतर सफलता मिलेगी. बेहतरी के लिए लाल मूंगा धारण करें.
दाम्पत्य जीवन कैसा रहेगा ? शशि, पटनातुला लग्न की कुंडली है. मीन राशि है. शुक्र की दशा चल रही है. राहु की अंतरदशा चल रही है. सुख-सुविधा बनी रहेगी. पेट से संबंधी परेशानी बनी रहेगी. पारिवारिक जीवन में मतभेद से बचें. पत्नी भाव के स्वामी मंगल उच्च के होने से दाम्पत्य जीवन में मतभेद की स्थिति बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version