योजनाओं में कोताही बरदाश्त नहीं

पंचायत समिति की पहली बैठक फुलवारीशरीफ : प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों की गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में पहली पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक श्याम रजक ने अफसरों के साथ ही जन प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 5:50 AM
पंचायत समिति की पहली बैठक
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों की गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में पहली पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक श्याम रजक ने अफसरों के साथ ही जन प्रतिनिधियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार की विकास योजनाओं और जन कल्याणकारी योजनाओं में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा की मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी एक सप्ताह में मिलने लगेगी. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को हर हाल में सभी पंचायतो में जागरूकता के साथ लागू कराना , हरियाली मिशन के तहत पौधारोपण कार्य को बढ़ावा देना , गांवों में स्वच्छता अभियान में और तेजी लाना सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा की बिहार में सरकार पंचायतों को विशेष अधिकार दे रही है ताकि ग्रामीणों को कोर्ट- कचहरी और थाने का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों और अन्य चिकित्साकर्मियों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया.
बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकरी शमशीर मल्लिक और अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मनरेगा के बकाये मजदूरी के संबंध में प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क करें. बैठक में प्रखंड के नवनिर्वाचित तमाम जन प्रतिनिधियो के साथ ही प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version