हज यात्रा : मक्का में जहां भारतीय ठहरेंगे वहां सुविधाओं का अभाव

पटना : हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. सऊदी अरब के मक्का में जहां भारत के हज यात्रियों को ठहरना है, वहां का भवन पूरी तरह तैयार नहीं है. हज कमेटी ऑफ इंडिया की टीम ने मक्का का दौरा करने के बाद जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार वहां पर तैयारियां मुकम्मल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:46 AM
पटना : हज यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. सऊदी अरब के मक्का में जहां भारत के हज यात्रियों को ठहरना है, वहां का भवन पूरी तरह तैयार नहीं है. हज कमेटी ऑफ इंडिया की टीम ने मक्का का दौरा करने के बाद जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार वहां पर तैयारियां मुकम्मल नहीं हैं. इसके कारण भारत से मक्का जाने वाले हज यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
23 से 25 जुलाई के बीच हुए निरीक्षण के दौरान जब हज की टीम ने दौरा किया तो यह जानकारी मिली. वहां 19 भवनों का चार सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया है. इस टीम में कमेटी के चीफ एक्जीक्यूटिव अफसर अताउर रहमान सहित तीन सदस्य हाजी इलियास हुसैन, डॉ मुनीश अहमद अंसारी और मो इरफान अहमद शामिल थे. हाजी इलियास हुसैन बिहार हज कमेटी के अध्यक्ष भी हैं. इन सभी ने हाजियों की रिहाइश का जायजा लिया.
मुआयना करने के बाद कई बिल्डिंगों में तैयारी मुकम्मल नहीं पायी गयी. बिहार से पहला जत्था चार अगस्त को रवाना होगा, जो उसी दिन वहां पर पहुंच भी जायेगा. इस कारण यदि जल्द सुविधाएं नहीं मुहैया हुई, तो परेशानी हो सकती है.
जहां खामियां नजर आयी उसके लिए कौंसुलेट और बिल्डिंग के मालिकों को जरूरी हिदायत और मशविरा दिया गया ताकि तमाम तैयारी हाजियों के आने के पहले पूरी हो जाये.
कौंसल जनरल मो नूर रहमान शेख ने इस टीम को बताया कि उनकी ओर से बिल्डिंग रेडिनेस टीम को तैनात किया गया है, जो तमाम भवनों में जाकर सभी तैयारियां पूरी करायेगी. 24 जुलाई को टीम ने मोसासा, साउथ एशिया के चेयरमैन डॉ रफत बद्र और उनकी टीम से भी मुलाकात की, जिसमें हाजियों के लिए मशायर और दूसरी जगहों में दी जाने वाले सहूलियतों के बारे में विचार करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version