Advertisement
सोनपुर मेले में बिहार पर्यटन पर दिखायी जायेंगी फिल्में
पटना : एक माह तक चलने वाले सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग इस बार ‘बिहार पर्यटन’ के प्रचार-प्रसार में किसी मोरचे पर पीछे नहीं रहेगा. सोनपुुर मेला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक ही नहीं, बल्कि आम लोग भी बिहार पर्यटन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लुत्फ उठायेंगे. सोनपुर मेला में लगने वाले सूचना केंद्र, थियेटर, पंडाल […]
पटना : एक माह तक चलने वाले सोनपुर मेला में पर्यटन विभाग इस बार ‘बिहार पर्यटन’ के प्रचार-प्रसार में किसी मोरचे पर पीछे नहीं रहेगा. सोनपुुर मेला आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक ही नहीं, बल्कि आम लोग भी बिहार पर्यटन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लुत्फ उठायेंगे.
सोनपुर मेला में लगने वाले सूचना केंद्र, थियेटर, पंडाल और खुले मैदान में पर्यटन विभाग बिहार-पर्यटन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्में लोगों को दिखायेगा. पर्यटन विभाग ने मुंबई के डाॅक्यूमेंट्री फिल्म डाॅयरेक्टरों से 30 से 40 मिनट की बिहार-पर्यटन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनवाने का निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग डाॅक्यूमेंट्री फिल्म में बिहार के बुद्ध, हिंदू, जैन और सूफी सर्किटों के इतिहास और वर्तमान स्थिति पर फोकस होगा.
बुद्ध सर्किट के लिए फिल्म की टीम गया, नालंदा, भागलपुर, पटना, वैशाली, जहानाबाद तथा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, हिंदू सर्किट के लिए सीतामढ़ी, कैमूर, जहानाबाद, बांका, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा और गया, जैन सर्किट के लिए भागलपुर-नालंदा और सूफी सर्किट की शूटिंग के लिए जहानाबाद, पटना जायेगी. पर्यटन विभाग ने चारों सर्किटों की शूटिंग के लिए टीम को अपनी एसी बस मुहैया कराने का निर्णय लिया है. पर्यटन पर बनी फिल्म इस बार के सोनपुर मेला में होने वाली गोष्ठियों व कार्यक्रमों में भी दिखाया जाना अनिवार्य होगा.
सोनपुर मेला की तैयारियों व मेला-कार्यक्रमों पर दो दिनों तक पर्यटन विभाग की चली बैठक में कला-संस्कृति और पशु पालन विभाग के अधिकारियों ने मेला की सफलता के लिए कई प्रस्ताव दिये.
प्रस्ताव में पशु व कृषि मेला के आयोजन पर विशेष ध्यान देने तथा थियेटरों में बिहार की लोक-कला और सांस्कृतिक पक्ष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी है. सोनपुर मेला की तैयारियों पर पर्यटन विभाग की अगली बैठक सितंबर के पहले सप्ताह में होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement