भाजपा की मंशा है कि खत्म हो जाये आरक्षण : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा है कि देश से आरक्षण समाप्त हो जाये. कई बार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को खत्म करने की बात कही है. ये भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं. बड़े भाई लालू प्रसाद और छोटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:48 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मंशा है कि देश से आरक्षण समाप्त हो जाये. कई बार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को खत्म करने की बात कही है. ये भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं. बड़े भाई लालू प्रसाद और छोटे भाई नीतीश कुमार के साथ आने के बाद बिहार में जो कुछ हुआ उससे भाजपा अवगत है.
बिहार में भाजपा की जो दुर्गति हुई है, वो बड़े भाई और छोटे भाई की वजह से ही हुई है. जो डर भाजपा और उनके नेताओं के चेहरे पर साफ दिखती है. भाजपा नेता सुशील मोदी झगड़ा लगवाने का काम कर रहे हैं.
बड़े भाई और छोटे भाई का प्रेम कल भी प्रगाढ़ था और आज भी प्रगाढ़ है और कल भी प्रगाढ़ रहेगा. भाजपा को डर इस बात की है कि दोनों एक रहे तो इनकी देश से सल्तनत समाप्त हो जायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तो ठीक ही कहा है कि आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए संविधान में संशोधन होना चाहिए. आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा बढ़ाई जाये. निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू होना चाहिए. निजी क्षेत्र का दायरा बढ़ रहा है. सार्वजनिक क्षेत्रों का भी निजीकरण किया जा रहा है. ऐसे में निजी क्षेत्रों में आरक्षण नहीं देना सामाजिक न्याय का माखौल उड़ाना है.
तमिलनाडु में नौकरियों में 69 फीसदी आरक्षण है तो बाकी जगह यह लागू क्यों नहीं हो सकता है? संसद में संविधान संशोधन कर नये प्रावधान लागू किया जा सकता है, लेकिन भाजपा आरक्षण विरोधी जो ठहरी. उनको आम जनता के हित से कुछ लेना देना नही है, तो ये बस आरक्षण के नाम पर घडियाली आंसू ही बहाते हैं.

Next Article

Exit mobile version