13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार और निजी क्षेत्र में 80 फीसदी मिले आरक्षण : लालू

कहा, जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश से करेंगे बात पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयाेेजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के लोगों को राज्य सरकार और निजी क्षेत्र की नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण मिले. आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों में यह प्रावधान पहले […]

कहा, जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश से करेंगे बात
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयाेेजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के लोगों को राज्य सरकार और निजी क्षेत्र की नौकरी में 80 प्रतिशत आरक्षण मिले.
आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों में यह प्रावधान पहले से लागू है. ऐसा नहीं होने से बिहार के लोगों को बिहार में ही नौकरी नहीं मिलती है और बाहर जाने पर शिवसेना ऐसे तत्वों द्वारा खदेड़ा जाता है. यह आरक्षण बिहार के लोगों को मिले. इसमें कोई बैकवार्ड या फारवार्ड की बात नहीं होनी चाहिए.
प्रसाद ने कहा कि इसके लिए जल्द ही वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. ऐसा नहीं होने से राज्य में लेक्चरर की नौकरी में 80 से 90 प्रतिशत दूसरे राज्य के लोगों को मौका मिल रहा है. लालू ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सख्ती से लागू हो रही है. कुछ लोग गलतफहमी फैला रहे हैं. अब तो अन्ना हजारे भी महाराष्ट्र में शराबबंदी की मांग करने लगे हैं. लेकिन, उनके ही चेले केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया. वे अब दिल्ली आकर बात करें.
बिहार में दलितों पर बढ़ रहे हमला पर उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा और आरएसएस की साजिश है. दलित को पेशाब पिलाने वाला कौन है? संघ के लोग यह सब संगठित तरीके से करवा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर जान से मरवाने की आशंका व्यक्त किया है. इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हम मांग करते हैं कि इस आरोप की जांच संसद के कमेटी द्वारा किया जाये. लालू ने ट्वीट कर कहा कि पहलवान नरसिंह यादव को न्याय मिलेगा. किसी कारण से परेशानी हुई है. उन्हें जोश बरकरार रखने की जरूरत है.
यूपी जायेंगे तो लोग बजायेंगे ताली पर वोट देंगे मुलायम को
लालू प्रसाद ने कहा कि देश में भाजपा को नेस्तानाबूद करने के लिए तमाम सेक्युलर ताकत को एक होना चाहिए. हम और नीतीश कुमार भाजपा को हराने के लिए काम कर रहे हैं.
यूपी मे मेरा संगठन नहीं है. वहां जायेंगे तो लोग ताली बजायेंगे और वोट मुलायम सिंह यादव को देंगे. जैसे बिहार के चुनाव में मुलायम जी को पीला धोती दिया, सम्मान किया और वोट लालू प्रसाद को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें