हंगामेदार होगा बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र
पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं, पांच कार्य दिवसों के इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर जोरदार हमले की तैयारी की है. अपराध की बढ़ती घटना, टॉपर्स घोटाला और महादलितों पर हुए हमले को लेकर सरकार को सदन में घेरने की कोशिश होगी. सत्ताधारी दल […]
पटना : बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं, पांच कार्य दिवसों के इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर जोरदार हमले की तैयारी की है. अपराध की बढ़ती घटना, टॉपर्स घोटाला और महादलितों पर हुए हमले को लेकर सरकार को सदन में घेरने की कोशिश होगी. सत्ताधारी दल के सदस्य भी गुजरात और यूपी की घटना को लेकर हमलावर होंगे. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मॉनसून सत्र में सरकार को अपराध, भ्रष्टाचार, घोटाला और महादलितों पर बढ़ रहे हमले पर घेरने की रणनीति बनायी गयी है. विपक्ष सदन की कार्यवाही बढ़ाने की भी मांग करेगा.
उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बाढ़ और 12 जिलों में सुखाड़ की समस्या पर सरकार कुछ नहीं कर रही है. यह सदन में बड़ा मुद्दा होगा. भाजपा महिला उत्पीड़न की समस्या को भी सदन में उठायेगी. विपक्ष का हमला मुख्यमंत्री नीतीश पर भी होगा. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मॉनसून सत्र में लोजपा और एनडीए के सभी विधायक राज्य के हालात पर सरकार को घेरने का काम करेंगे. माले विधायक भी बढ़ते उत्पीड़न की घटना को उठायेंगे. सरकार की ओर से 16 हजार करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा. इसके अलावा उत्पाद संशोधन विधेयक, भूमि सुधार राजस्व विभाग समेत छह विभागों से संबंधित कुल छह विधेयक पेश किये जायेंगे. कांग्रेस विधायक दल की बैठक पहली अगस्त को होगी. राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा के सरकारी आवास बैठक होगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 29 को महागंठबंधन की बैठक है. उसमें भी कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल होंगे. पहली अगस्त को पार्टी के विधायक दल की बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बैठक में तय हो पायेगा कि सदस्य किस-किस मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटना : बिहार विधानमंडल का तीसरा सत्र 29 जुलाई से चार अगस्त तक चलेगा. इसको लेकर गुरुवार की दोपहर में जिलाधिकारी, एसएसपी, अनुमंडलीय दंडाधिकारी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा की सुरक्षा का मुआयना किया और सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखने को कहा. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सत्र के दौरान 144 धारा लागू करने का निर्देश दिया है.
इस दौरान संगठनों, संस्थानों और राजनीतिक दलों द्वारा प्रदर्शन, जुलूस, घेराव आदि करने की संभावना रहती है. ऐसे में इस सत्र में शामिल होने वाले व्यक्ति को परेशानी नहीं हो और सदन की कार्यवाही ठीक से चले, इसके लिए यह जरूरी निर्देश है. सभी अधिकारी अपना आइकार्ड लेकर आएं और नवनिर्वाचित सदस्य अपना प्रमाण पत्र , ताकि सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को जांच करने में कोई परेशानी नहीं हो.
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत आदेश
पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का गैर कानूनी जमाव, कोई भी प्रदर्शन या जुलूस, हथियार एवं रोशनी सहित या रहित धरना, घेराव, किसी भी तरह का आग्नेयास्त्र लेकर चलना, गोली-बारूद, विस्फोटक सामग्री अथवा फरसा, गड़ासा, भाला, छूरा या अन्य किसी भी प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना तथा बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाना निषेध रहेगा.
विधानसभा सत्र की सुरक्षा को लेकर आयोजित हुआ मॉक ड्रिल
विधानसभा सत्र की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को मॉक ड्रिल किया गया. इसदौरान जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. सभी सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन्हें चेकिंग करनी है और किसे अंदर जाने देना है.
इसके साथ ही विधानसभा की ओर जाने वाले तमाम मार्गों पर सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जायेगी. ताकि कोई उन मार्गों से जुलूस लेकर विधानसभा के गेट पर न पहुंच जाये. करीब 500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वायड की भी तैनाती की जायेगी.
विधान मंडल में आज
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016
सभा की बैठक 11 बजे से
1़ अध्यक्ष द्वारा प्रारंभिक संबोधन.
2़ वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन.
3़ शोक प्रकाश.
विधान परिषद में आज
सदन की बैठक 11 बजे
सदस्यों द्वारा शपथ का प्रतिज्ञान ग्रहण.
माननीय सभापति महोदय द्वारा प्रारंभिक संबोधन.
विधान परिषद की 183वें सत्र के लिए अध्यासीन सदस्यों की घोषणा.
वित्तीय वर्ष 2016-17 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन.
नियमावली समिति के प्रतिवेदन की एक प्रति सदन की मेज पर रखा जाना.
6़ शोक प्रकाश.