भाजपा नेता चमड़े का जूता पहने दिखें तो हल्ला करें : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को लोगों से अपील की है कि भाजपा- आरएसएस के नेता यदि कहीं चमड़े का जूता पहने दिखें, तो हल्ला करें. उन्होंने कहा कि भाजपा यह बताये कि कौन चीज का जूता पहनना चाहिए. भाषण करेगा गाय और गोमांस का और पहनेगा सब चमड़े का जूता. जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:58 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को लोगों से अपील की है कि भाजपा- आरएसएस के नेता यदि कहीं चमड़े का जूता पहने दिखें, तो हल्ला करें. उन्होंने कहा कि भाजपा यह बताये कि कौन चीज का जूता पहनना चाहिए. भाषण करेगा गाय और गोमांस का और पहनेगा सब चमड़े का जूता. जनता ऐसे लोगों को देखें. 10, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि गाय और गोमांस पर उपदेश देनेवाले भाजपा और आरएसएस के नेताओं को पहले खुद चमड़े का जूता पहनना छोड़ देना चाहिए.
वे मेरी तरह कपड़े का जूता पहनें या लकड़ी का खड़ाऊ. लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा और आरएसएस के सभी नेता चमड़े का जूता पहनते हैं और वोट के लिए सांप्रदायिकता फैलाते हैं. बीफ के लिए एफडीआइ को मंजूरी देने को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस पेशे में एक मुसलमान को छोड़ कर अधिकतर गुजरात के ब्राह्मण लोग हैं. कई मामलों में तो इस धंधे में भाजपा के नेता पार्टनर के रूप में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version