पटना/नयी दिल्ली : बंधुआ मजदूरी के खिलाफ आवाज उठानेवाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश गुरुवार को जदयू में शामिल हो गये. जदयू के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रदेश जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर सिंह ने कहा कि अग्निवेश के पार्टी से जुड़ने से उन्हें खुशी है.
स्वामी अग्निवेश शराब के खिलाफ हमेशा से रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब के खिलाफ जिस तरह की मुहिम छेड़ी है और उसका जिस ढंग का सकारात्मक रिेस्पांस मिल रहा है, उस परिस्थिति में स्वामी का जुड़ना खुशी की बात है. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जदयू में आना, उनकी घर वापसी जैसा है. वह पहले पुराने जनता दल में थे और इसी ऑफिस में काम किया करते थे. जय प्रकाश नारायण के बुलावे पर वह राजनीति में आये.