राबड़ी ने किया सवाल, एक आदमी पियेगा तो पूरा परिवार क्यों जायेगा जेल ?

पटना : आज मानसून सत्र के पहले दिन बिहार विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एकनिजीसमाचार चैनल से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार के शराबबंदी को लेकर बनाये गये कानून पर सवाल खड़े किये. राबड़ी देवी ने मीडिया को शराबबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:50 PM

पटना : आज मानसून सत्र के पहले दिन बिहार विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एकनिजीसमाचार चैनल से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार के शराबबंदी को लेकर बनाये गये कानून पर सवाल खड़े किये. राबड़ी देवी ने मीडिया को शराबबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर किसी घर का कोई एक शख्स शराब पियेगा तो पूरा परिवार कैसे जेल चला जायेगा? राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि मीडिया में इसे लेकर अफवाह भी है. राबड़ी देवी ने कहा कि शराबबंदी के इस कानून के मसले पर आपस में बैठकर बातचीत की जायेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राबड़ी देवी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर पूरे देश में माहौल बन रहा है. कई जगहों पर इस कानून को लागू करने के लिये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे काफी फायदा हुआ है. मानसून सत्र के कम दिन होने पर उन्होंने कहा कि यह सत्र छोटा ही होता है. राबड़ी ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी. गौरतलब हो कि नये उत्पाद संशोधन अधिनियम के मुताबिक शराब के मामले में पकड़े जाने पर परिवार के सभी बालिग सदस्यों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. बिहार में इन दिनों पूर्ण शराबबंदी लागू है.

Next Article

Exit mobile version