ठनका गिरने से युवक की मौत
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बांसटाल चौराहा निवासी रुदल राय का पुत्र पप्पू कुमार (20) की मौत ठनका गिरने से हो गयी. बताया जाता है कि पप्पू शुक्रवार की सुबह बैकटपुर दियारे क्षेत्र के खेत में परवल ताड़ने गया था. इसी दौरान ठनका गिरने के कारण उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत मौके […]
खुसरूपुर : थाना क्षेत्र के बांसटाल चौराहा निवासी रुदल राय का पुत्र पप्पू कुमार (20) की मौत ठनका गिरने से हो गयी. बताया जाता है कि पप्पू शुक्रवार की सुबह बैकटपुर दियारे क्षेत्र के खेत में परवल ताड़ने गया था. इसी दौरान ठनका गिरने के कारण उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत मौके पर हो गयी.