ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

फतुहा/खुसरूपुर : फतुहा–बंकाघाट रेलवे स्टेशन के बीच पुनपुन पुल विक्रमपुर गांव के पास एक युवक की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गयी़ उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विकास कुमार (22 ), पिता दीनानाथ सिंह, बेली रोड, विभी काॅलेज, पटना निवासी के रूप में हुई . इस संबंध में रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 2:48 AM

फतुहा/खुसरूपुर : फतुहा–बंकाघाट रेलवे स्टेशन के बीच पुनपुन पुल विक्रमपुर गांव के पास एक युवक की ट्रेन से गिरने के बाद मौत हो गयी़ उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विकास कुमार (22 ), पिता दीनानाथ सिंह, बेली रोड, विभी काॅलेज, पटना निवासी के रूप में हुई . इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है. वहीं, खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर पटना–मोकामा फास्ट पैंसेजर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी

मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदौल स्‍टेशनों के बीच थाना के मलमाचक के सामने शुक्रवार को 63245 अप पैसेंजर ट्रेन से कट कर 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान थाना के जमालपुर गांव के अमृतेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के विषय में बताया जाता है कि अमृतेश शुक्रवार को मसौढ़ी स्थित एक कोचिंग से पढ़ कर 63245 अप ट्रेन से घर लौट रहा था. इसी दौरान वह ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version