बुडको ने नहीं दी मशीन निगम भेज रहा रिमाइंडर
पटना : राशि भुगतान होने के बावजूद बुडको फाॅगिंग मशीन की आपूर्ति नहीं कर रहा है. ऐसे में नगर निगम ने एक बार फिर बुडको को पत्र लिख कर मशीन भेजने का अनुरोध किया है. निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने बुडको के जीएम तकनीकी को कंकड़बाग अंचल, नूतन राजधानी अंचल और बांकीपुर अंचल […]
पटना : राशि भुगतान होने के बावजूद बुडको फाॅगिंग मशीन की आपूर्ति नहीं कर रहा है. ऐसे में नगर निगम ने एक बार फिर बुडको को पत्र लिख कर मशीन भेजने का अनुरोध किया है. निगम के मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने बुडको के जीएम तकनीकी को कंकड़बाग अंचल, नूतन राजधानी अंचल और बांकीपुर अंचल के साथ पटना सिटी अंचल को दो दिनों के भीतर बड़ी व छोटी फॉगिंग मशीन की अापूर्ति करने का अनुरोध किया है.